गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का चुनावी शंखनाद

Font Size

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने आज गुजरात में विधानसभा चुनाज का शंखनाद किया. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अद्शोक गहलोत ने पार्टी के चुनावी अभियान के लिए पोस्टर जारी किया. पत्रकार वार्ता में  गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, राजस्थान के मंत्री रघु शर्मा, राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद थे. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत की और जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूचि भी जारी करने का ऐलान किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर यह कहते हुए निशाना साधा कि भाजपा के पास न तो नीति है और न ही काम करने की नीयत. उन्होंने गुजरात और राजस्थान के विकास की तुलना करते हुए गुजरात में बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था के लिए सीधे प्रधान मंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पिछली बार ही उन्हें पिछली बार ही गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद थी लेकिन कांग्रेस नेता मणिशंकर आयर की बात को नरेंद्र मोदी ने उछाला और नाटकबाजी कर जनता को भ्रमित कर दिया.  अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के पास न तो निर्णय करने की क्षमता है और न ही नीति है. पीएम मोदी केवल ड्रामेबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि वे  27 साल पहले हम मुख्यमंत्री बने तो कहते थे कि गुजरात काफी आगे बढ़ गया है लेकिन आज शिक्षा और स्वास्थ्य हो या सड़कें सभी मायने में गुजरात राजस्थान से पीछे है. इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि गुजरात में 6 हजार स्कूल बंद कर दिए गए.  उन्होंने कोरोना के दौरान गुजरात में जनता को हुई भारी दिक्कतों की चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात में इसलिए ये कमी रही क्योंकि यहाँ स्वास्थ्य सेवा अधिकतर निजी हाथों में है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा को अपना मुख्यमंत्री सहित पूरी केबिनेट बदलनी पड़ी. यह  इसलिए किया क्योंकि भाजपा की पूरी केबिनेट निकम्मी थी. कोरोना के दौरान काम नहीं किया और गुजरात की जनता को परेशानी उठानी पड़ी. गहलोत ने आरोप लगाया कि लोगों को सुविधायें देने में भी भाजपा ने भेदभाव किया. यहाँ तक कि कोरोना की वैक्सीन भी भाजपा के दफ्तर में बांटे जा रहे थे.

You cannot copy content of this page