दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार बीजेपी कोर कमेटी ने किया मंथन

Font Size

नई दिल्ली : बिहार की राजनीति में हुए बदलाव के बीच बीजेपी नेतृत्व ने आज मंथन किया . जनता दल यूनाइटेड के एनडीए से अलग होने और राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर रहा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुयी इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए . इस बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा बिहार बीजेपी के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे .

इस बैठक में सम्राट चौधरी, बिखू भाई दसलानिया, शाहनवाज हुसैन, सुशील मोदी, अश्विनी चौबे, मंगल पांडे, जनक राम, किशोर यादव, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, संजय जयसवाल, रेणु देवी और तार किशोर प्रसाद को भी बुलाया गया था. खबर है कि इस बैठक में विपक्ष की भूमिका और उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दे, बिहार बीजेपी के एक नए प्रमुख का चयन, विधानसभा और विधान परिषद में एलओपी के चयन और पार्टी के प्रमुख पर चर्चा की गई. पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की भावी रणनीति पर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नौ अगस्त को राजग से नाता तोड़ने के बाद बिहार बीजेपी की ये पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ पहली बैठक थी.

You cannot copy content of this page