दिल्ली में जासूसी करने वाले गैंग का हुआ भंडाफोड़

Font Size

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आम लोगों की जासूसी करने वाले एक स्पाई गैंग का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली के आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ग्राहक बनकर इस गैंग के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गैंग में एक्टिव आरोपी पवन कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा है. 22 वर्षीय यह व्यक्ति डिटेक्टिव एजेंसी में काम करता था. इस गैंग का मुख्य सरगना पंकज फरार है.

पुलिस को ख़ुफ़िया सूचना मिली थी कि एक शख्स लोगों से पैसा लेकर CDR और अन्य जानकारी उपलब्ध करवा रहा है. पुलिस ने डिकोय टीम बनाकर डिटेक्टिव एजेंसी चलाने वाले से सम्पर्क किया. 25 हजार रुपये में आरोपी CDR देने पर राजी हो गया. आरोपी को रोहिणी इलाके में बुलाया गया. 25 हज़ार रुपये लेकर आरोपी ने CDR पेन ड्राइव के जरिये दी. तभी दिल्ली की आउटर

You cannot copy content of this page