Font Size
नई दिल्ली : रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते स्थगित किए गए डिफेंस एक्सपो की नई तारीख तय कर दी गई . यह एशिया की सबसे बड़ी रक्षा-प्रदर्शनी है. यह आयोजन गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 18-22 अक्टूबर को किया जाएगा . इसमें दुनिया के हथियार निर्माता व विक्रेता अपने हथियार और सैन्य-साजो सामान प्रदर्शित करते हैं. रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को जगह और तारीख की डिटेल जारी की. दो साल में एक बार होने वाला डिफेंस-एक्सपो इससे पहले गांधीनगर में ही 11-13 मार्च में आयोजित किया जाना था जिसे स्थगित कर दिया गया था.