नॉएडा : नोएडा में महिला के साथ गाली-गलौज करने वाले श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया है. त्यागी के खिलाफ ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी की एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. ये तभी से फरार था. यूपी पुलिस ने घटना के 3 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके लिए 25,000 रुपये इनाम की घोषणा भी की थी.
महिला ने त्यागी द्वारा सोसायटी के साझा क्षेत्र में पौधे लगाने पर आपत्ति जताई थी. इससे वह भड़क उठा था और धक्कामुक्की की थी. घटना की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और केस दर्ज किया. यूपी पुलिस ने इस मामले में एक एस एच् ओ सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया है. शिकायतकर्ता महिला को दो निजी सुरक्षा अधिकारी भी मुहैया कराए गए हैं. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया है.
खबर है कि त्यागी के वकील ने ग्रेटर नोएडा की एक अदालत में आत्मसमर्पण का आवेदन भी दायर किया था. पुलिस के अनुसार श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. इसपर धारा 307 समते कई गंभीर धाराओं में कुल नौ मामले दर्ज होने की चर्चा है .