मैं कैनविन के साथ जनहित के कार्यों का हिस्सा रहा हूं: डा. विरेंद्र यादव
-सीएमओ बोले, कैनविन अब एनीमिया और टीबी जांच कार्यक्रम में भी बने सहयोगी
गुरुग्राम। शुक्रवार को भव्य समारोह के बीच कैनविन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर आपके द्वार नाम से आरोग्य रथ की शुरुआत कर गुरुग्राम की जनता को स्वास्थ्य के लिए नई सौगात दी। अब से पहले फाउंडेशन की ओर से शहर में तीन पॉलिक्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में गुरुग्राम के सिविल सर्जन के अनुरोध पर कैनविन की ओर से जल्द ही लोगों की एनीमिया और टीबी जांच की भी शुरुआत की जाएगी।
न्यू रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कालेज के पास कैनविन के नए डायगनोस्टिक सेंटर से सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, आरएसएस के नगर कार्यवाह हरीश, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ,
भाजपा के सह-प्रवक्ता रामराज़ी शर्मा ,भाजपा आईटी सैल के प्रदेश संयोजक अरुण यादव ,भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील राव, भाजपा नेता सुमेर तंवर ,एचसी चावला, हाउसिंग बोर्ड से रवि शर्मा व उनकी टीम, डेरावाल सभा के प्रधान रमेश चुटानी, मारुति के निदेशक एके तोमर, ओम स्वीट्स सुनील जी , पूर्व पार्षद बंटी पाहुजा ,समाजसेवी बनवारी लाल सैनी, धर्मेंद्र बजाज , ओ पी कालरा , बलदेव गुगलानी ,राजेश वाल्मीकि, एमएम स्कूल के चेयरमैन मनोज गुप्ता, गुडग़ांव विकास मंच से अजय शर्मा, मनीष, वीरेंद्र यादव, कृष्ण यादव, योगेश, जगदीश सिक्का, ऑटो यूनियन से योगेश शर्मा, सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए प्रधान, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा गुरुग्राम के संयोजक प्रवीन अग्रवाल, भाजपा सेवानिवृत प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाली पंडित, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, समाजसेवी आशा गोयल, सुल्तान वाल्मीकि, सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए प्रधान हरीश यादव, विजय वर्मा, राजेंद्र प्रधान, संजय लुहानी, रितु प्रजापति, निर्मला, दलीप लूथरा, राजेश गुलिया, वैशाली तोमर, ईशु वाल्मीकि, ललित क्रांतिकारी, डा. सतीश शर्मा, कमल वर्मा, रोहित, राजेंद्र, आरपी चौहान, राजकुमार यादव, रतनलाल गुप्ता, रेखा सैनी, नीलम सैनी, पुनीत अग्रवाल, सुरेश तनवर , सुधीर कलसन , इशू बाल्मीकी ,नरेंद्र गौर ,पारस बख्शी , जितेश गोगिया ,राजेश सिंह ,धीरज डोने पत्तल वाले, श्याम मंदिर प्रधान पदम, आर्य समाज प्रधान लक्ष्मण पाहुजा, पटेल नगर आरडब्ल्यूए प्रधान दीपचंद, अनुज मलिक, किरण कटारिया, सुमिता, अमन हुड्डा समेत काफी संख्या में शहर के प्रमुख लोगों , सामाजिक कार्यकर्ताओं , कई आर डब्ल्यू के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर शिरकत कर रथ को हरी झंडी दिखायी व कैनविन के कार्यों पर मुहर लगाई।