-अभियान में वॉलिंटियर व समाजसेवी सूर्य देव नखरौला ने की शतप्रतिशत बच्चों तक पहुँचने की कोशिश
-क्षेत्र में माइग्रेटरी आबादी पर अधिकतम फोकस रहा : डॉ संदीप गुप्ता
मानेसर। हरियाणा को पोलियो मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 19 जून 2022 रविवार से चलाया गया था जो मंगलवार को संपन्न हो गया है। जिला गुरुग्राम में पल्स पोलियो अभियान को सुचारू ढंग से चलाने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव के दिशा निर्देशानुसार पीएचसी कासन इंचार्ज डॉ संदीप गुप्ता द्वारा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य हेतु माइक्रो प्लानिंग की गई।
डॉ संदीप ने कहा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग स्तर पर मॉनिटरिंग करते हुए काम किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लोकल क्षेत्र में माइग्रेटरी आबादी अधिक है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि 0 – 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर हम निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। पहले दिन 19 जून को पोलियो बूथों पर तथा 20 व 21 जून 2022 को झूग्गीयों में व घर-घर जाकर बचे हुए बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई गई।
पीएचसी नखरौला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र व झुग्गियों में मंगलवार को दिन भर 0 से 5 साल तक के बच्चों को दो- दो बूंद पोलियो रोधी ड्रॉप पिलाई गई। नखरौला पीएचसी हैड डॉ तरुण चोपड़ा ने स्वयं अपने हाथों से बच्चों को पोलियो रोधी ड्राप पिलाई व सभी के साथ रहकर सुपरविजन भी किया।
पोलियो मुक्त अभियान के सक्रिय वॉलिंटियर एवं समाजसेवी सूर्य देव नखरौला ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। सूर्य देव यादव ने बताया कि उन्होंने तीनों दिन पोलियो रोधी ड्राप पिलाने में ग्राउंड पर काम किया है। पहले दिन 19 जून को पोलियो बूथों पर तथा 20 व 21 जून 2022 को उन्होंने झूग्गीयों में व घर-घर जाकर बचे हुए बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई व उन्होंने यह सुनिश्चित भी किया कि उनके काम करने के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी झुग्गियों में सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाए ।
सूर्य देव ने कहा कि झुग्गियों में गरीब, अशिक्षित एवं वंचित वर्ग के साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगता है और उनकी आत्मा को बड़ा संतोष मिलता है। झुग्गियों में काम करने से उनमें एक अलग ही प्रकार का उत्साह बना रहता है। इसी उत्साह के चलते उन्होंने आज दिनभर धूप में एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी और दूसरी से तीसरी झुग्गी व इसी क्रम में अनेकों झुग्गियों में बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई।
सूर्य देव का मानना है कि इंसानियत की सेवा ही परमात्मा की सेवा है। हर इंसान में परमात्मा का वास है। हर जीव में परमात्मा का वास है। उनके विचार से ना केवल इंसान परंतु हर जीव व प्रकृति की सेवा करने से परमात्मा की सेवा होती है। परमात्मा की सेवा करने के लिए ही हमें यह जीवन प्राप्त हुआ है। इसलिए हम सभी को अपने बहुमूल्य समय से कुछ समय निकालकर इस मार्ग पर चलकर परमात्मा की सेवा करनी चाहिए।
उन्होंने इस अभियान में डॉ तरुण चौपड़ा, एएनएम सुशीला यादव, एएनएम राजेश यादव, एएनएम पूजा, एमपीएचडब्ल्यू सुधीर, नवीन व रविंदर के साथ मिलकर सेक्टर 81 स्थिति अल्टिमा, सिगनेचर ग्लोबल व बेस्टेक आनंदा आदि ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज व ग्राम नखरौला व आसपास की झुग्गियों में घर-घर जाकर 0 – 5 साल तक की उम्र वाले बच्चों को तीनों दिन दो – दो बूंद पोलियो रोधी दवा पिलाकर अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।