अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : गुरुग्राम योग साधकों ने योग क्रियाएं करते हुए उठाया स्वास्थ्य लाभ

Font Size

– कृषि मंत्री जे पी दलाल रहे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित, दीप प्रज्जवलित कर की कार्यक्रम की शुरूआत
– योग से शरीर रहता है स्वस्थ, इसलिए इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाए : जे पी दलाल

गुरूग्राम, 21 जून। गुरूग्राम जिला में आज आठंवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। सैक्टर-38 के ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व योगाभ्यास किया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक सुधीर सिंगला तथा मेयर श्रीमति मधु आजाद भी उपस्थित थी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : गुरुग्राम योग साधकों ने योग क्रियाएं करते हुए उठाया स्वास्थ्य लाभ 2समारोह में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने जिलावासियों के साथ योगाभ्यास करते हुए अन्य लोगों को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की ऐतिहासिक शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि योग हमारे देश के ऋषि मुनियों की हजारो वर्षों पुरानी प्राचीन विद्या है जिसका योग दिवस के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के सभी जिलों में भी आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और राज्य स्तरीय कार्यक्रम भिवानी जिला में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर की 75 आइकोनिक साइटों पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश की आइकोनिक साइट हिसार की राखीगढ़ी तथा कुरूक्षेत्र में भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता है। इससे व्यक्ति का शरीर , मन और बुद्धि संतुलन में रहती हैं। उन्होंने इस अवसर पर योगाभ्यास करवाने वाले प्रशिक्षकों का भी धन्यवाद किया और आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी दिनचर्या में से समय निकालकर कम से कम आधा घंटा जरूर योगाभ्यास करें। उन्होंने कहा कि योग से पूरे विश्व को स्वास्थ्य लाभ हो रहा है।यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो निरंतर प्रगति करते रहेंगे। योग का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, योग करने से हमें आत्मिक शांति भी मिलती है और हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा। यदि हम स्वस्थ होंगे तो हमारे काम करने की क्षमता भी बढ़ेगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मैसूरू में दिए गए योग दिवस संदेश का भी सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में बीएसएफ भोंडसी द्वारा भी सहभागिता करते हुए सहयोग दिया गया।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : गुरुग्राम योग साधकों ने योग क्रियाएं करते हुए उठाया स्वास्थ्य लाभ 3

-खेलो इंडिया में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री दलाल ने हाल ही में पंचकूला में खेले गए खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गुरूग्राम जिला के 15 खिलाड़ियों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों में साइकिलिंग में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली वृंदा यादव, स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला हॉकी टीम की सदस्य दक्षिता यादव व तमन्ना यादव, शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली तियाना फौगाट, भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली ज्योति यादव शामिल रहे। इसी प्रकार, योग में प्रथम स्थान पर रहे गौरव, प्रभात, जीतू व सागर , मुक्केबाजी में रजत पदक विजेता मुस्कान, तैराकी में रजत पदक विजेता कृष जैन, टेबल टेनिस में रजत पदक विजेता प्रिथोकि चक्रवर्ती , जिम्नास्टिक में कांस्य पदक विजेता लाइफ अदलखा, कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली सृष्टि और साइकिलिंग में कांस्य पदक विजेता रूचिका सिंह को सम्मानित किया गया।

समारोह में पधारे अतिथियों को तुलसी का पौधा व शॉल भेंट किया गया। समारोह उपरांत आज योग पर सेमिनार भी आयोजित किया गया। इस प्रकार के योग के कार्यक्रम आज जिला में ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए गए जिसके अंतर्गत सोहना,फरूखनगर तथा पटौदी में योग के कार्यक्रम किए गए । सोहना में वहां के विधायक संजय सिंह की धर्मपत्नी श्रीमति वंदना सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। जिला में विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी अपने अपने परिसर में योग के कार्यक्रम करवाए गए।

आज आयोजित जिला स्तरीय समारोह में विधायक सुधीर सिंगला, मेयर श्रीमति मधु आजाद, पुलिस आयुक्त कलारामचंद्रन, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, एसडीएम अंकिता चौधरी व सतीश यादव, डीसीपी वीरेन्द्र विज, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जयदीप कुमार, सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सिकरी, जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद, ताउ देवी स्टेडियम के प्रबंधक विजय मलिक, जिला आयुष अधिकारी डा. शिव शंकर, आयुष अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग गुरूग्राम के उप निदेशक गिर्राज सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी संधु बाला, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन , भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष अधिवक्ता अतर सिंह संधु सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page