Font Size
– सामाजिक संस्था ने सुरक्षित, सुखद व बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में उठाया महत्वपूर्ण कदम
गुरूग्राम : भारत विकास परिषद, कल्पना चावला शाखा, गुरूग्राम की ओर से आयोजित तीन दिवसीय योग शुद्धि शिविर का आज समापन हो गया . अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छोटा गुरूद्वारा प्रांगण निकट , न्यू कालोनी मोड़, गुरूग्राम पर योग संयोजिका अर्चना गैरा ने विभिन्न आसनों द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने की कलाओं का प्रशिक्षण दिया .
शिविर में भाग लेने वाले सभी साथियों को समापन सत्र पर सम्बोधित करते हुए योग प्रशिक्षक अर्चना गैरा ने कहा कि योग करके स्वस्थ शरीर के साथ ही लम्बी आयु और बुद्धि का विकास किया जा सकता है। देश के सर्वांगीण विकास में योग की भूमिका को नकारा नही जा सकता है।
शाखा की कोषाध्यक्ष आदर्श आर्या, प्रिया पुष्करणा, राजीव मित्तल, अमित गुप्ता, सचिन मित्तल समेत कई सदस्यों ने योग शिविर में हिस्सा लिया।