Font Size
सोनीपत : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान सोनीपत के प्रांगण में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान के लाभार्थियों को नियमित योग करने के लाभ बताए गए।
इस अवसर पर योगा वेलनेस सेंटर सोनीपत के प्रशिक्षक ने विभिन्न योगाभ्यासों की विस्तृत जानकारी प्रदान की । जन शिक्षण संस्थान सोनीपत के निदेशक विवेक उपाध्याय ने नियमित योग करने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ पर विस्तार से चर्चा की ।
इस कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ल, भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग की छात्रा शिवानी , तथा जन शिक्षण संस्थान की अंकिता, सुनीता एवं अन्य कर्मचारी गण का विशेष सहयोग रहा ।