केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे योग दिवस पर गंगटोक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे

Font Size

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिक्किम के गंगटोक में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे होंगे। इस बार योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री गण विभिन्न राज्यों में उपस्थित रहेंगे। इस क्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे गंगटोक में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में योग की लोकप्रियता न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में बढ़ी है। लोगों में योग के प्रति जागरूकता आई है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग करते रहने की आवश्यकता है। अधिक संख्या में सभी योग से जुड़ सकें, इसके प्रति संवेदनशील हों, इसे ध्यान में रखकर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर सभी जगहों पर भव्य रूप से योग का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सभी भाग लें व योग को नियमित रूप से जीवन का हिस्सा बनाएं।

You cannot copy content of this page