*खंड स्तर पर भी आयोजित होंगे कार्यक्रम *
*डीसी का सभी जिलावासियों का आह्वान ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में योग कार्यक्रमों में लें भाग *
गुरूग्राम, 19 जून। मंगलवार 21 जून को जिला गुरुग्राम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम सेक्टर -38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होगा जिसमें हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल मुख्यातिथि होंगे। इस कार्यक्रम से एक दिन पहले यानि 20 जून को पहले दौड़ होगी , फिर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का अभ्यास होगा ।
डीसी निशांत कुमार यादव के निर्देशन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ज़िला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद को इस कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर ज़ोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में 20 जून को दौड़ भी आयोजित की जाएगी जो ताऊ देवीलाल स्टेडीयम से प्रातः 6 बजे शुरू होगी और बख्तावर चौक होते हुए वापिस ताऊ देवीलाल स्टेडीयम में ही सम्पन्न होगी। इसके बाद प्रोटोकोल आसनो का योगाअभ्यास होगा ।