- मतदान केंद्र पर जाकर मतदाताओं को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं सहित चुनाव संबंधी इंतजामो को देखा
गुरुग्राम 19 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आज सोहना नगर परिषद चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर मतदान केंद्रों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उपायुक्त आज मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र कुमार के साथ पहुंचे। उन्होंने इस दौरान 6 मतदान केंद्रों पर जाकर वहां चल रही मतदान प्रक्रिया को देखा।
इस अवसर पर उन्होंने मतदान केंद्र पर तैनात ड्यूटी स्टाफ से भी मतदान प्रक्रिया को लेकर जानकारी ली। उपायुक्त ने आज जिन मतदान केंद्रों का दौरा किया उनमें श्री सरभंग बाबा हिंदू प्राथमिक पाठशाला सोहना ने बनाए गए बूथ नंबर -24, 25, शिव पब्लिक स्कूल में बनाए गए बूथ नंबर- 26 27, राजकीय उच्च विद्यालय लाखुवास में बनाए गए बूथ नंबर 14 , 15 शामिल है। उपायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात पोलिंग स्टाफ से बातचीत करते हुए उन्हें निष्पक्षता से चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं को भी देखा। इस दौरान उन्होंने पोलिंग स्टाफ से मतदान प्रतिशतता के बारे में भी पूछा। इसके अलावा उपायुक्त ने मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों को दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया । मतदान केंद्रों पर लगाए गए वॉलिंटियरो से भी उपायुक्त ने बातचीत की और उन्हें चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता से सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से भी संवाद किया और उन्हें कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा।
इस दौरान उनके साथ सोहना के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जितेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।