अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

Font Size

चरखी दादरी: अग्रवाल वैश्य समाज  के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला हरियाणा में नगर परिषद व नगर पालिका चेयरमैन व पार्षद के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव को लेकर मतदान जागरूकता अभियान के मद्देनजर चरखी दादरी पहुंचे। उन्होंने स्थानीय रेलवे रोड स्थित बलराम गुप्ता के कार्यालय में अग्रवाल समाज चरखी दादरी मुख्य प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ व युवा प्रकोष्ठ इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक में बताया कि वैश्य समाज द्वारा अनिवार्य मतदान के संकल्प हेतु प्रदेश स्तर पर मतदान जागरूकता अभियान चलाया हुआ है।

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बहुत से व्यक्ति अपने घरेलू कार्य, व्यापारिक कार्यों के लिए या धार्मिक तीर्थ स्थानों पर बाहर चले जाते हैं। मतदान का महत्वपूर्ण न मानते हुए मतदान के प्रति उदासीन रहते हैं। बुवानीवाला ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेवारी के साथ साथ नैतिक कर्तव्य भी है। हमें मतदान अवश्य करना चाहिए मतदान ही स्वच्छ, निष्पक्ष व ईमानदार लोकतंत्र का साधन है। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों को अनिवार्य मतदान के लिए संकल्प करवाया तथा अपने क्षेत्र में इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित 2
इस दौरान श्री बुवानीवाला, जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता व उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा अग्रवाल वैश्य समाज चरखी दादरी महिला सचिव, चरखी दादरी नगर परिषद वार्ड नंबर 7 से निर्विरोध निर्वाचित पार्षद सुमन गोयल को बधाई व शुभकामनाएं देते फूलमाला ,फटका व सम्मान पत्र भेट करके सम्मानित किया।

इस अवसर पर समाज संरक्षक लख्मीचंद बधवानिया व सुरेश ऐरन, बलराम गुप्ता, श्रवण गुप्ता रवि बधवानिया, शुभम गोयल, विपन सिंगला, सोनू गोयल, विनोद जैन, मितेश कानोरिया, गोपाल बंसल, अनुराग गुप्ता, सचिन गुप्ता, नीतू बंसल, संतोष जैन, नेहा गोयल आदि उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page