कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम सिंह पाल ने की
पूर्व राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार ने भाजपा की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने किया आह्वान
नवाबगंज विधानसभा के विधायक एमपी आर्य ने मोदी सरकार को गरीब हितैषी बताया
बरेली। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला बरेली के तत्वावधान में मंडल स्तर तक बूथ पर जाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण और गोष्टी का आयोजन किया गया। यह खास अभियान भाजपा जिला बरेली की ओर से नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है। विधानसभा स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ नवाबगंज ब्लाक परिसर और बहेड़ी ब्लॉक परिसर में लोगों से प्रदूषण से बचाव को लेकर संवाद किया गया जबकि वृक्षारोपन कार्यक्रम के तहत प्रदूषण नियंत्रण लिए वृक्षारोपण भी किया ।
विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम सिंह पाल ने की। इस अवसर पर श्री पाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता के बीच विश्वास कायम कर चुनावी जीत के नए आयाम सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता के आशीर्वाद से हमारी पार्टी को सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने आगाह किया कि लगातार जीत का मूल मंत्र है जनता के बीच रहकर सुख दुख में सहयोग की भूमिका अदा करने से ही विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनता के प्रति समर्पित रहने से इस पार्टी को कोई नहीं हरा सकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार ने कहा कि हम सब पार्टी के समर्पित सिपाही हैं । हम संगठन में अपना विश्वास रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
नवाबगंज विधानसभा के विधायक एमपी आर्य ने कहा कि वर्तमान में ग्रामीणों के लिए शिक्षा के स्तर में सुधार हो। गरीबों के लिए अन्न योजना हो। सभी के सर पर छत हो जैसा उद्देश्य, ऐसी अनेक योजनाएं मोदी सरकार ने देकर गरीब कल्याण के विचार को सार्थक किया है।
कार्यक्रम का संचालन हेमंत गुर्जर एवं नत्थू लाल आर्य ने किया। कार्यक्रम में जिले के महामंत्री राधेश्याम साहू, सुरेश गंगवार, उपाध्यक्ष जयपाल कश्यप , सूबेदार मेजर राम सिंह गुर्जर, विपिन सिंह, ओम कश्यप, सूरज राठौर, मुनेन्द्र राठौर, केशव यादव, राजीव पटेल, जितेन्द्र पाल, मुकेश पाल प्रेमपाल गंगवार, गजेन्द्र गंगवार, मुकेश गुप्ता राम मोहन गंगवार रिठौरा चेयरमैन राकेश कश्यप जी, फतेहगंज चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया और अनुभवी नेताओं से मोदी सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को जाना एवं उनके विचारों को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का दृढ़ संकल्प भी लिया।