वनवासी कल्याण आश्रम के “परिवार मिलन समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम आज, पूर्वोत्तर राज्यों की छात्राएं पारम्परिक नृत्यों की देंगी प्रस्तुतियां

Font Size

गुरुग्राम। 08 अप्रैल, 2022: आज शनिवार सेक्टर 29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में पूर्वोत्तर राज्यो – असम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मणीपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेधालय व सिक्किम की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पारम्परिक नृत्यों का मंचन किया जा रहा है।

यह प्रस्तुति हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत् 2079 के शुभ अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा की गुरुग्राम इकाई द्वारा आयोजित “परिवार मिलन समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम” पर हो रही है।

इस अवसर पर माननीय पवन जी जिंदल प्रांत संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पावन सनिध्ये रहेग। श्री कृपा प्रसाद सिंह, मार्गदर्शक अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम मुख्य वक्ता तथा श्री मुकेश कुमार आहूजा, गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त कार्यक्रम अध्यक्ष रहेंगे ।

श्री बोधराज जी सीकरी प्रांत उपाध्यक्ष (CSR) एवं समाजसेवी मुख्य अतिथि, एवं श्री मुकेश कुमार आहुजा (IAS) कमिश्नर एम. सी.जी.कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहेंगे। श्री आर. सी. जुनेजा चेयरमैन मैनकाईन्ड फार्मा, श्री ओमप्रकाश कथुरिया जी | चेयरमैन ओम स्वीट्स प्रा. लि., एवं श्री विरेन्द्र कुमार लुथरा पूर्व डायरेक्टर लायंस क्लब श्री विनोद उप्पल समाजसेवी विशिष्ट अतिथि के रूप मई कर्यक्रम कि शोभा बढ़ाएंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए संजीव आहूजा, प्रान्त प्रचार प्रमुख, वनवासी कल्याण आश्रम, हरियाणा ने बताया क़ि पूर्वोत्तर राज्यो से आकर रूद्रपुर में आश्रम द्वारा चलित क्षात्रवास में शिक्षा व संस्कार ग्रहण कर रही 30 छात्राओं का आगमन गुरुग्राम मे ९ अप्रैल को आगमन हो रहा है। इस अवसर पर वे असम बिहू नृत्य महषासुरमर्दिनी नृत्य, पहाड़ी नृत्य, गणेश वंदना, देश भक्ति नृत्य तथा योग की प्रस्तुति करेंगी।

उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यो की छात्राए 9 अप्रैल से के नौ दिवसीय भ्रमण पर है और उनका पहला पड़ाव गुरुग्राम रहेगा , इसके बाद वे हरियाणा प्रान्त के अन्य ज़िलों जैसे फरीदाबाद, रोहतक, भिवानी, हिसार में भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।

You cannot copy content of this page