Font Size
नई दिल्ली : देश में अब 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. साथ ही अब 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। इसकी घोषणा केंद्र सरकार की ओर से की गई है.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने नए वर्ष यानी 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष आयु वाले बच्चों और 60 वर्ष के बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज शुर करने की घोषणा की थी. अब इस नई घोषणा से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी बड़ी राहत मिलेगी. कोरोना महामारी से लड़ाई में यह और कारगर साबित होगा .
सरकार ने एक बयान में कहा, 12-14 आयु वर्ग के लिए, जो टीका दिया जाएगा, वह “जैविक इवांस, हैदराबाद द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स होगा”।इस फैसले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है