राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे ने आज यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने में हुई देरी का सवाल किया

Font Size

नई दिल्ली : संसद के उच्च सदन राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे ने आज यूक्रेन से भारत के नागरिकों एवं छात्रों को लाने में  हुई  कथित देरी का मामला उठाया. उन्होंने विदेश मंत्री से पूछा कि केंद्र सरकार ने जो एडवाइजरी दी थी वह जारी करने के बाद भी भारतीय छात्र और नागरिक समय पर देश क्यों नहीं लौट पाए ? उन्होंने कहा कि उसी समय अन्य देशों के नागरिक भी बिना कठिनाई के अपने-अपने देश सुरक्षित पहुंच गए इसका क्या कारण रहा ?

उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि क्या विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों व नागरिकों को देर से गई ? इस पर सत्ता पक्ष के सांसद हंगाम करने लगे .  इस श्री खरगे ने कहा कि ” मैं यह  जाननाचाहता हूँ कि क्या यूक्रेन में स्थित दूसरे देश के नागरिकों को हमसे पहले इस बात की जानकारी थी कि रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है ,इसलिए वहां समय रहती निकल सके।

मलिकार्जुन खरगे ने यह भी सवाल किया कि कर्नाटक के एक छात्र जिसकी यूक्रेन में हमले में मृत्यु हो गई है उसका शव अब तक नहीं आ पाया है , उसे कब तक लाया जा सकेगा ?

You cannot copy content of this page