Font Size
नई दिल्ली : रूस ने आज यूक्रेन के शहरों में आम लोगों को निकलने की लिए एक और मानवीय पैसेज देने के लिए संघर्ष विराम की घोषणा की है। रूसी मीडिया की ओर से यह जानकारी जारी की गई है।
मिडिया की खबरों में यह कहा गया है कि बुधवार सुबह 10 बजे से कीव, चेर्निहेव, सूमी, खारकिव और मारियुपोल के लिए मानवीय पैसेज स्थापित किए गए हैं । रूस की ओर से यह तीसरी बार युद्धविराम की घोषणा है. हालांकि इनमे से अधिकतर में यूक्रेन की ओर से इसके उल्लंघन के आरोप लगाये जाते रहे हैं .
मिडिया की खबर में कहा गया है कि यूक्रेनी अधिकारियों ने मंगलवार को सूमी से 5,000 लोगों को युद्ध क्षेत्र से बाहर निकाला . दूसरी तरफ दूसरे शहर चेर्निहाइव में यह प्रयास विफल रहा. यूक्रेन ने रूस पर निकास मार्ग पर गोलाबारी करने का आरोप लगाया है.