जुरहरा पुलिस ने एक आरोपी को अवैध देशी कट्टा व दो मोबाईल सहित किया गिरफ्तार

Font Size

जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज : स्थानीय थाना पुलिस ने गत दिनों प्रकाशित खबर के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा व दो मोबाइल भी बरामद किए हैं।

जुरहरा थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह महला के निर्देशन में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग रघुवीर सिंह के सुपरविजन एवं पुलिस उप अधीक्षक कामां प्रदीप सिंह के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना जुरहरा द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 06.03.2022 को छपी खबर ‘‘पुलिस बेखर सोशल मीडिया पर धडल्ले से बिक रहे कट्टे पिस्टल’’ के सम्बन्ध में थाना जुरहरा पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी शाहरूख पुत्र ईशाक मौहम्मद जाति मेव निवासी ग्राम चानिया कलां थाना पहाडी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर व प्रकरण में प्रयुक्त दो मोबाईलों को जप्त किया गया है।

घटना का विवरण- दिनांक 08.03.2022 को मुखबीर से जरिये मोबाईल फोन सूचना मिली कि मुकदमा संख्या 47/22 का मुलजिम शाहरूख पुत्र ईशाक मौहम्मद जाति मेव निवासी ग्राम चानिया कलां थाना पहाडी जीराहेडा मोड पर खडा हुआ है। इस पर थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा मय जाप्ता के रवाना होकर जीराहेडा मोड हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे जहां पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक शख्स खडा नजर आया जो पुलिस को देखकर तेज कदमों से जीराहेडा की ओर जाने लगा जिसको हमराही जाप्ता की मदद से पकडा जाकर नाम पता पूछा तो अपना नाम शाहरूख पुत्र ईशाक मौहम्मद जाति मेव निवासी ग्राम चानिया कलां थाना जुरहरा का होना बताया है जिसकी तलाशी ली गई तो मुलजिम के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर व घटना में प्रयुक्त दो मोबाईलों को भी जप्त किया गया है तथा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम में कौन-कौन रहे शामिल- आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से जुरहरा थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, एएसआई मुकुट सिंह, हैड कांस्टेबल पूरन सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, गजेन्द्र सिंह, चालक गजन सिंह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page