नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. उनका यह गुजरात दौरा 11 मार्च को शुर होगा. प्रधान मंत्री सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वो कोबा रीजन ऑफिस कमलम जाएंगे.मीडिया की खबरों के अनुसार प्रदेश कार्यालय कमलम में पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है .
खबर में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी लगभग दो घंटे तक कमलम में रहेंगे. इसके बाद वो राजभवन जायेंगे जहाँ से जीएमडीसी सेंटर अहमदाबाद में सरपंच सम्मेलन में भाग लेंगे . राजभवन में राजनीतिक बैठकें होने के भी संकेत हैं. 12 मार्च को राष्ट्रीय रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे .
बताया जाता है कि पीएम मोदी अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में राजभवन से खेल महाकुंभ 2022 का उद्घाटन करेंगे. खेल महाकुंभ के बाद दिल्ली लौट जाएंगे.