बजट में सरकार ने तेज़ ग्रोथ के मोमेंटम को जारी रखने के लिए अनेक कदम उठाए : नरेंद्र मोदी

Font Size

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी @narendramodi ने  आज ‘विकास और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था के लिए वित्त पोषण’ पर वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया . इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने तेज़ ग्रोथ के मोमेंटम को जारी रखने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उनका कहना था कि Foreign Capital Flows को प्रोत्साहित करके, Infrastructure Investment पर टैक्स कम करके, NIIF, Gift City, नए DFI जैसे संस्थान बनाकर हमने financial और Economic growth को तेज गति देने का प्रयास किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश आत्मनिर्भर भारत अभियान चला रहा है। हमारे देश की निर्भरता दूसरे देशों पर कम से कम हो, इससे जुड़े Projects की Financing के क्या Different Models बनाए जा सकते हैं, इस बारे में मंथन आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि आज भारत की Aspirations, हमारे MSMEs की मजबूती से जुड़ी हैं। MSMEs को मजबूत बनाने के लिए हमने बहुत से Fundamental Reforms किए हैं और नई योजनाएं बनाई हैं।  इन Reforms की Success, इनकी Financing को Strengthen करने पर निर्भर है.

प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि भारत की Aspirations, Natural Farming से, Organic Farming से जुड़ी है। अगर कोई इनमें नया काम करने के लिए आगे आ रहा है, तो हमारे Financial Institutions उसे कैसे मदद करें, इसके बारे में सोचा जाना आवश्यक है. भारत ने वर्ष 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य रखा है। देश में इसके लिए काम शुरू हो चुका है।

उन्होंने कहा कि इन कार्यों को गति देने के लिए Environment Friendly Projects को गति देना आवश्यक है।  Green Financing और ऐसे नए Aspects की Study और Implementation आज समय की मांग है.

 

You cannot copy content of this page