पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल जे जे सिंह ने शिरोमणि अकाली दल का दामन थामा
चंडीगढ़ : एक और पूर्व सेना अध्यक्ष ने राजनीति में कदम रखा. शनिवार को पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल जे जे सिंह ने शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया. 71-वर्षीय जनरल जेजे सिंह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं . उनके अकाली दल में शामिल होने के मौके पर पार्टी अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल मौजूद थे.
यह कहा गया है कि जे जे सिंह 4 फरवरी को हो रहे पंजाब विधानसभा चुनाव में पटियाला शहरी सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह के खिलाफ लड़ेंगे.
सुखबीर बादल ने संवाददाताओं से कहा कि जनरल सिंह ने पटियाला शहरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने में खुद ही दिलचस्पी दिखाई थी. उन्होंने विश्वास प्रकट किया था कि वह पूर्व सैन्यकर्मी अमरिंदर सिंह के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे.
जेजे सिंह ने कहा कि एक सैनिक का बेटा अमरिंदर सिंह को हराएगा और यह होगी ऐतिहासिक जीत. शुक्रवार को जब संवाददाता सम्मेलन में अमरिंदर सिंह से शिअद द्वारा उनके खिलाफ जनरल सिंह को चुनाव मैदान में उतारने के बारे में सवाल किया गया था तब उन्होंने कहा था कि सेना के इतिहास में यह पहली बार होगा कि ‘एक कैप्टन, जनरल को हराएगा.’