चंडीगढ़ : हरियाणा में वर्ष 2017 के दौरान जिला स्तर पर साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोले जाएंगे। यह जानकारी हरियाणा पुलिस के महानिदेशक डॅा. के.पी सिंह ने आज पंचकुला में पुलिस आयुक्तों, रेंज पुलिस महानिरीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की गई बैठक में दी।
इससे पूर्व सैक्टर-6 पंचकुला में हरियाणा पुलिस महानिदेशक के कार्यालय का नवीनीकरण किया गया जिसका उद्घाटन श्री शरद कुमार महानिदेशक एन. आई.ए द्वारा किया गया। इस ब्लॉक में विडियों कान्फ्रैंस या प्रैस कान्फ्रैंस करने के लिये एक हॉल भी बनाया गया है।
बाद में, डॉ. सिंह ने बैठक में ,कानून व्यवस्था तथा अनुसंधान की डयूटी को अलग-अलग करने, हरियाणा कैडेट कोर, महिला पुलिस वलंटियर व ई-चालानिंग ,अपराध को नियन्त्रित करने तथा नागरिकों को सुरक्षा मुहैया करवाने,सडक़ों पर यातायात व्यवस्थित करके दुर्घटनाओं को कम करने बारे निर्देश दिए।
इस अवसर पर परमिन्द्र राय, महानिदेशक चौकसी विभाग, यशपाल सिंघल महानिदेशक जेल विभाग, बलजीत सिंह सन्धु, सी.एम.डी हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन, के. सेल्वराज, महानिदेशक होमगार्ड, आर.पी सिंह तथा हरियाणा पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।