हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी विभागों से खाली पदों की जानकारी एचएसएससी को भेजने को कहा

Font Size

चंडीगढ़, 9 फरवरी :  हरियाणा सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मुख्य प्रशासकों, हरियाणा में सभी बोर्डों, निगमों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंध निदेशकों, मंडलायुक्तों, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के रजिस्ट्रार जनरल, उपायुक्तों और राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को विभिन्न पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को अपनी नई या नवीनतम मांग भेजने के निर्देश जारी किए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 13 जनवरी, 2022 को जारी अपने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों आदि द्वारा पहले भेजी गई 5,321 पदों की मांग के संबंध में जारी सभी 40 विज्ञापनों को उसके द्वारा वापस ले लिया गया है।

इस बीच, राज्य सरकार ने सभी विभागों, बोर्डों और निगमों आदि को ऑनलाइन मॉड्यूल के माध्यम से http://hsscor.hkcl.in:80801.HSSCL_ist/  पर ग्रुप- सी के सभी पदों (शिक्षण पदों के अलावा) के लिए अपनी नई या नवीनतम मांग 11 फरवरी, 2022 तक भेजने का निर्देश जारी किए हैं।

You cannot copy content of this page