नई दिल्ली : केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंदाविया ने कहा है कि केवल 1 महीने में 15-18 आयुवर्ग के 65% बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी @NarendraModi के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान रच रहा नया कीर्तिमान। उन्होंने ट्विट कर कहा है कि यंग इंडिया का ऐतिहासिक प्रयास ज़ारी है.
उल्लेखनीय है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से शुरू करने की घोषणा की थी और उसी घोषणा के अनुरूप यह कार्यक्रम सभी राज्यों में बड़े पैमाने पर चले जा रहा है. दिल्ली एन सी आर , हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में इस पर सर्वाधिक फॉक्स किया जा रहा है . कोरोना के कारण दो वर्षों से स्कूल व कालेज में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करनी पड़ रही है. दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर बच्चे डिजिटल सुविधा के अभाव में पढ़ाई से वंचित रहे हैं. ख़ास कर ग्रामीण इलाके में यह समस्या बरकरार है.
इसलिए कई राज्य सरकारों की ओर से बच्चों के टीकाकरण शुरू करने की मांग की जा रही थी. इस पर परिक्षण चल रहा था. विशेषज्ञों से हरी झण्डी मिलने के बाद प्रधान मंत्री ने इसकी घोषणा की थी. आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख म्न्दाविया ने ट्विट कर यह दावा किया कि 1 महीने में 15-18 आयुवर्ग के 65% बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इससे अब 10 वीं , 11 वीं और 12 वी के बच्चे स्कूल और कालेज जा सकेंगे .