नजफगढ़ ड्रेन के साथ लगती जलमग्न भूमि के समाधान के लिए कमेटी होगी गठित : भूपेन्द्र यादव

Font Size

-आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के दौरान 75 रामसर साइट विकसित करने का लक्ष्य
-सुल्तानपुर नेशनल पार्क में मनाया गया वर्ल्ड वेटलैंड डे

गुरूग्राम, 2 फरवरी। केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि नजफगढ़ ड्रेन के साथ लगती जलमग्न रहने वाली जमीन की समस्या के समाधान के लिए साइंटिफिक कमेटी गठित की जा रही है जो इस समस्या का अध्ययन करके 6 महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। इस कमेटी में पर्यावरण मंत्रालय, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधियों के अलावा हरियाणा व दिल्ली सरकारों के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल किए जाएंगे। इस समस्या के समाधान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल काफी समय से प्रयासरत हैं और इसे लेकर वे केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव से मंत्रणा कर चुके हैं। समस्या के समाधान से हरियाणा विशेषकर गुरूग्राम जिला के किसानों व ग्रामीणों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा।

नजफगढ़ ड्रेन के साथ लगती जलमग्न भूमि के समाधान के लिए कमेटी होगी गठित : भूपेन्द्र यादव 2केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव आज वर्ल्ड वेटलैंड डे के अवसर पर गुरूग्राम के सुल्तानपुर नेशनल पार्क में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने की और केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जनापूर्ति , पर्यावरण , वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री श्री अश्वनी कुमार चौबे विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। हरियाणा के वन , शिक्षा, पर्यटन तथा कला एवं संस्कृति मंत्री श्री कंवरपाल भी समारोह में उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित लोगों को वैटलेंड मित्र के रूप में स्वेच्छा से काम करने की शपथ भी दिलाई।

केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा आर्द्र भूमि के आसपास के क्षेत्र को इको विलेज व इको टूरिजम के तौर पर विकसित करने के विचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का यह संकल्प आर्द्रभूमि सुल्तानपुर व भिंडावास के आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी साथ लाएगा। यह क्षेत्र हरा-भरा होगा तो संपन्न भी होगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश की 75 झीलों को रामसर का दर्जा दिलाया जा सके। वर्तमान में 49 रामसर साइट घोषित हो चुकी हैं जिनमें से गुजरात के खिजाड़िया वन्य जीव विहार तथा उत्तरप्रदेश का बखिरा वन्य जीव विहार सहित दो स्थलों को आज शामिल किया गया है। हरियाणा के सुल्तानपुर और भिंडावास पहले ही रामसर साइट का दर्जा प्राप्त हैं। अब भारत में रामसर साइट की संख्या दक्षिणी एशियाई देशों में सबसे अधिक हो गई है। श्री यादव ने कहा कि मंगलवार को पेश किए गए आम बजट में ग्रीन क्लाइमेट को एक्शन देते हुए देश के विकास का संकल्प प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि प्रकृति , विकास और जीवनयापन तीनों साथ साथ चलें।

उन्होंने वर्ल्ड वैटलेंड डे के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वन हमारे शरीर में फेफड़ों की तरह हैं और वैटलेंड अर्थात् आर्द्र भूमि गुर्दा की तरह पर्यावरण को स्वच्छ करने का काम करती है। केन्द्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित कॉप-26 समिट का उल्लेख करते हुए कहा कि उसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सदस्य देशों को एन्वायरमेंट फ्रेंडली लाइफस्टाइल का मंत्र दिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘ वन सन-वन वर्ल्ड-वन ग्रिड‘ (एक सूर्य-एक विश्व-एक ग्रिड) का संदेश देते हुए रिन्यूवेबल एनर्जी के प्रयोग पर बल दिया था। आज भारत रिन्यूवेबल एनर्जी के प्रयोग के मामले में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। अतंर्राष्ट्रीय सोलर अलायंस का मुख्यालय भी हरियाणा के गुरूग्राम में स्थित है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि विकास और प्रकृति साथ साथ चले और इसी कड़ी में उनके मंत्रालय ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस को प्रति वर्ष आर्द्रभूमि स्थल पर ही मनाने का निर्णय लिया है।

– नेशनल वेटलैंड एटलस का हुआ विमोचन

इस अवसर पर नेशनल वेटलैंड एटलस का भी विमोचन किया गया। स्पेस एप्लीकेशन सेंटर अहमदाबाद द्वारा तैयार की गई इस एटलस में वर्ष 2011 से वर्ष 2021 तक वेटलैंड में हुए बदलावों को समायोजित किया गया है। नेशनल वेटलैंड पर तैयार की गई एटलस का यह दूसरा संस्करण था। पहला संस्करण वर्ष-2011 में लांच किया गया था। इसके साथ साथ हरियाणा वन विभाग व वन्य जीव विभाग द्वारा तैयार की गई बर्ड कॉफी टेबल बुक रिलीज की गई। इसके अलावा, हरियाणा के प्रथम रामसर स्थलों – सुल्तानपुर व भिंडावास की विवरणिका के साथ खिजाड़िया तथा बाखिरा वन्य जीव विहार की विवरणिका भी जारी की गई। इस मौके पर सुल्तानपुर नेशनल पार्क , भिंडावास वन्य प्राणी विहार तथा अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क पर डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।

-बर्ड वॉच टूर कर दूरबीन से देखे पक्षी

इससे पहले मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव , मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व अन्य अतिथियों ने सुल्तानपुर नेशनल पार्क में पौधारोपण किया और बैटरी चालित विशेष वाहन में सवार होकर बर्ड वाच टूर किया। उन्होंने समारोह स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी और इंटरप्रेटेशन सैंटर का भी अवलोकन किया।

ये रहे उपस्थित-

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे, हरियाणा के वन मंत्री श्री कंवरपाल , अतिरिक्त मुख्य सचिव एस एन रॉय, हरियाणा वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डा. विवेक सक्सेना ने भी अपने विचार रखे। समारोह में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता और हरियाणा वन विकास निगम के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर, मुख्यमंत्री के पब्लिक सेफटी एडवाइजर अनिल राव , मीडिया सलाहकार अमित आर्य , मीडिया कार्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक जगदीश चंद्र तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page