नई दिल्ली : हर साल केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘जीवन को जोखिम में डालकर की गई असाधारण सराहनीय सेवा’ और ‘विशेष रूप से विशिष्ट सेवा रिकॉर्ड’ के लिए अपने कर्तव्यों के निर्वहन में उत्कृष्टता प्राप्त करने और उसे बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति प्रशस्ति पत्र और पदक पुरस्कार प्रदान करने पर विचार किया जाता है। इन पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है।
इस वर्ष, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के 29 अधिकारियों/कर्मचारियों को ‘विशेष रूप से विशिष्ट सेवा के रिकॉर्ड’ के लिए राष्ट्रपति प्रशस्ति पत्र और पदक पुरस्कार प्रदान करने के लिए चुना गया है।
इन अधिकारियों का चयन उनके संबंधित क्षेत्रों में वर्षों से उनके अनुकरणीय और दोष-रहित सेवा के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इस वर्ष चयनित पुरस्कार विजेताओं में प्रधान अपर महानिदेशक, अपर निदेशक, निदेशक, सहायक आयुक्त, अधीक्षक/वरिष्ठ आसूचना अधिकारी, आसूचना अधिकारी, वरिष्ठ अनुवादक, प्रशासनिक अधिकारी और प्रधान हवलदार के रूप में कार्यरत अधिकारी शामिल हैं, जो वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में विभाग के प्रति लगातार प्रतिबद्ध हैं।
गणतंत्र दिवस, 2022 के अवसर पर उन अधिकारियों की सूची उनके पदनाम और उनके वर्तमान कार्य स्थल के साथ नीचे दी गई है जिन्हें ‘विशेष रूप से विशिष्ट सेवा के रिकॉर्ड’ के लिए राष्ट्रपति प्रशस्ति पत्र और पदक पुरस्कार प्रदान करने के लिए चुना गया है।
- श्री राजेश पांडे, प्रधान अपर महानिदेशक, राजस्व खुफिया निदेशालय, मुंबई क्षेत्रीय इकाई;
- श्री बिपिन कुमार उपाध्याय, अपर निदेशक, राजस्व खुफिया निदेशालय, बेंगलुरु क्षेत्रीय इकाई;
- श्री वी. बी. प्रभाकर, निदेशक, कैबिनेट सचिवालय, नई दिल्ली;
- श्री समर नंदा, अपर निदेशक, एनालिटिक्स एंड और रिस्क मैनेजमेंट महानिदेशालय, नई दिल्ली;
- श्री ए. वेंकटेश बाबू, सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारक) क्षेत्र, तिरुचिरापल्ली;
- श्री आनंद कुमार सावलम, सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क क्षेत्र, चेन्नई;
- श्री वंदवासी दोराकांति चंद्रशेखर, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय, विशाखापत्तनम क्षेत्र इकाई;
- श्री अजीत विश्राम सावंत, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय, मुंबई क्षेत्रीय इकाई;
- श्रीमती निर्मला मेनन काले, अपर सहायक निदेशक, मानव संसाधन विकास महानिदेशालय, नई दिल्ली;
- श्री शरद कुमार त्रिपाठी, अधीक्षक, केंद्रीय माल एवं सेवा कर क्षेत्र, भोपाल;
- श्रीमती एल. अपर्णा, अधीक्षक, केंद्रीय माल एवं सेवा कर क्षेत्र, चेन्नई;
- श्रीमती वीना राव, अधीक्षक, सीमा शुल्क (निवारक) क्षेत्र, दिल्ली;
- श्री अवधूत बी खादिलकर, अधीक्षक, केंद्रीय माल और सेवा कर क्षेत्र, पुणे;
- श्री एस. कल्याणी सुंदरी नागराजन, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय, कोयंबटूर क्षेत्रीय इकाई;
- श्री बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय, लखनऊ क्षेत्रीय इकाई;
- श्री एस वेंकट सुब्रमण्यम, अधीक्षक, केंद्रीय माल और सेवा कर क्षेत्र, मुंबई;
- श्री श्रीश टी. के., वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, राजस्व खुफिया निदेशालय, कोचीन क्षेत्रीय इकाई;
- श्री रंजन सेन, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, राजस्व खुफिया निदेशालय, कोलकाता क्षेत्रीय इकाई;
- श्री कर्री वेंकट मोहन राव, अपर सहायक निदेशक, राष्ट्रीय सीमा शुल्क अकादमी, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स, विशाखापत्तनम;
- श्री गिरीश गुप्ता, अधीक्षक, अपर निजी सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नई दिल्ली;
- श्री विवेक वी., अधीक्षक, सीमा शुल्क और केंद्रीय माल और सेवा कर क्षेत्र, तिरुवनंतपुरम;
- श्रीमती एन कृष्णवेनी, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, राजस्व खुफिया निदेशालय, बेंगलुरु क्षेत्रीय इकाई;
- श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, राजस्व खुफिया निदेशालय, लखनऊ क्षेत्रीय इकाई;
- श्री एस. करुणाकरण, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, राजस्व खुफिया निदेशालय, चेन्नई क्षेत्रीय इकाई;
- श्री वी. बालाजी, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, राजस्व खुफिया निदेशालय, चेन्नई क्षेत्रीय इकाई;
- श्री प्रबोध कुमार उपाध्याय, वरिष्ठ अनुवादक, कानूनी मामलों के निदेशालय, नई दिल्ली;
- श्री दीपक सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय, दिल्ली क्षेत्रीय इकाई;
- श्री संसार सिंह, खुफिया अधिकारी, राजस्व खुफिया निदेशालय मुख्यालय, नई दिल्ली;
- श्री सूर्यकांत काशीराम वाजे, प्रधान हवलदार, राजस्व खुफिया निदेशालय, मुंबई क्षेत्रीय इकाई।