आवर होम्स सोसाइटी में गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा ध्वज

Font Size

our homes society

our homes societyगुरुग्राम :   गुरुग्राम सेक्टर 37सी आवर होम्स सोसाइटी (our homes society) के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व 73वें गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया। कोरोना संक्रमण के रोकथाम एंव बचाव हेतू आपदा प्रबंधन के दिशा निर्देश की पालना करते हुए बाहर से किसी अतिथि को आमंत्रित न करते हुए केवल ध्वज फहराने, राष्ट्रीय गान व परेड द्वारा सलामी दी।

आरडब्ल्यूए वर्किग कमेटी की अध्यक्षता में सोसाइटी के वरिष्ठ रवि वत्स एंव  यशपाल असीजा जी ने तिरंगा ध्वज फहराया। आरडब्ल्यूए कोष से सभी सुरक्षागार्डों को शीतकालीन आंतरिक वस्त्र भेंट किये व सक्रिय समाजसेवी रिहायशी जयसिंह जी ने परेड में उपस्थित सभी सुरक्षा गार्डों को प्रोत्साहित करने के लिए 3100₹ प्रोत्साहन राशि दी। सिक्योरिटी सुपरवाइजर मनोज सिंह व धर्मपाल सिंह के दिशानिर्देश में सोसाइटी के सुरक्षा गार्डों ने परेड की व भारत के क्रांतिकारी महापुरुषों एंव देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

our homes society

Table of Contents

You cannot copy content of this page