खेल नर्सरी योजना 2022-23’ के तहत नर्सरी खोलने के इच्छुक संस्थान करें आवेदन, अंतिम तिथि है 20 जनवरी

Font Size
  • उपायुक्त डॉक्टर गर्ग ने योजना का लाभ उठाने की अपील की

गुरुग्राम,18 जनवरी । प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गयी ‘खेल नर्सरी योजना 2022-23’ के तहत आवेदन करने के लिए मात्र दो दिन का समय ही शेष बचा है । इस योजना के तहत सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, निजी खेल संस्थान आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 20 जनवरी 2022 अंतिम तिथि है । गुरुग्राम के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने ज़िला के खेल नर्सरी खोलने के इच्छुक संस्थानों से अपील करते हुए कहा कि वे इस योजना के तहत ज़िला खेल अधिकारी कार्यालय में आवेदन करें। आवेदन फ़ॉर्म खेल विभाग की वेबसाइट से डाउन लोड किया जा सकता है।

उपायुक्त डॉ गर्ग ने बताया कि खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से खेल विभाग, हरियाणा द्वारा प्रदेश भर में 600 खेल नर्सरियां सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में तथा निजी खेल संस्थाओं (निजी खेल अकादमियों, निजी खेल प्रशिक्षण केन्द्र आदि) को अलॉट की जानी है। इच्छुक सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाएं तथा निजी खेल संस्थान (निजी खेल अकादमियों, निजी खेल प्रशिक्षण केन्द्र आदि) अपना आवेदन पत्र 20 जनवरी, 2022 तक संबंधित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरान्त प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। खेल नर्सरी के आवेदन हेतु आवेदन पत्र खेल विभाग वेबसाइट http://haryanasports.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपनी खेल प्रतिभा से प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी है। इसी खेल शक्ति को और अधिक सशक्त बनाने तथा नई खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए राज्य सरकार सदैव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा जिनके भीतर मेडल लाने की योग्यता है, हरियाणा सरकार उन तक खुद पहुंच रही है। प्रदेश में खेल से जुड़े संसाधनों का विस्तार किया जा रहा है।
0000

You cannot copy content of this page