राजपथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कमल मॉडल स्कूल की टीम हुआ चयन

Font Size

गुडग़ांव, 16 जनवरी : गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय ने देश के विभिन्न प्रदेशों से 400 से अधिक टीमों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन टीमों में से जिसने अच्छा प्रदर्शन किया, उनको गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। जिले के भौंडसी क्षेत्र स्थित कमल
मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया था।

केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा कमल स्कूल की टीम का चयन राजपथ पर प्रदर्शन करने के लिए कर लिया गया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल के छात्रों ने बड़ी मेहनत की थी, तभी उनका चयन गणतंत्र दिवस परेड शो में शामिल होने के लिए हो सका है। छात्रों को अभ्यास कराने में डा. बीके टंडन, दिनेश परिहार आदि ने बड़ी मेहनत की थी।

प्रबंधन ने टीम में शामिल सभी बच्चों को सम्मानित भी किया है और उनसे आग्रह भी किया है कि वे भविष्य में भी इस प्रकार का प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करते रहें। फोटो नंबर 04 : टीम के सदस्य उत्साहित मुद्रा में।

You cannot copy content of this page