वीकेंड कर्फ्यू के चलते रविवार को बंद रहे जुरहरा कस्बे के बाजार

Font Size

कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की एडवाइजरी के प्रति आमजन दिखा गंभीर

एडवाइजरी की अवहेलना पर वसूला 1700/ रुपए का जुर्माना

भरतपुर, जुरहरा रेखचन्द्र भारद्वाज:  प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार द्वारा रविवार को लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू के चलते जुरहरा कस्बे के बाजार बंद रहे व जुरहरा थाना पुलिस के द्वारा वीकेंड कर्फ्यू की पालना के लिए लगातार गश्त करते हुए कर्फ्यू की अवहेलना किए जाने पर लोगों के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया।

प्रदेश में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत जुरहरा कस्बे के व्यापारियों व दुकानदारों के द्वारा आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद रखा गया। वहीं कस्बे में कई स्थानों पर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भी जुरहरा थाना पुलिस के द्वारा चालान काट कर जुर्माना वसूला गया। वहीं प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते कस्बेवासी भी सरकार की एडवाइजरी का पालन करते हुए दिखे।

You cannot copy content of this page