अनिल विज
बैठक में कानून व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व विचार विमर्श होगा : अनिल विज
चंडीगढ़, 9 जनवरी : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में कल 10 जनवरी, 2022 को पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें राज्य की कानून व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और विचार विमर्श किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गृह मंत्री श्री गृह मंत्री ने बताया कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में एसपी, डीएसपी और एएसपी से ऊपर के अन्य सभी पुलिस के उच्च अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी शामिल होंगे।
गृह मंत्री ने बताया कि बैठक के दौरान कानून व्यवस्था, लंबित पड़े मामलों के निपटान के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा व विचार विमर्श भी किया जाएगा।