आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं में स्वरोजगार की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाएंगे नगद पुरुस्कार

Font Size

– इच्छुक उम्मीदवार जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई पर 18 जनवरी तक करें आवेदन

गुरुग्राम, 07 जनवरी। सरकारी एवं निजी आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं में स्वरोजगार की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगद पुरुस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

 

गुरुग्राम आईटीआई के प्राचार्य जयदीप कादियान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सरकारी व निजी आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं में स्वरोजगार की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगद पुरुस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अपना सफल उद्यम स्थापित करने व चलाने वाले प्रथम उम्मीदवार को ₹10,000 रुपए, द्वितीय उम्मीदवार को ₹7500 रुपए व तृतीय उम्मीदवार को ₹5,000 के नगद पुरुस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

श्री कादियान ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जाकर अपना आवेदन दिनांक 18 जनवरी सायं 04:00 बजे तक जमा करवा सकते हैं । आवेदन प्रपत्र एवं योजना के नियम व शर्ते विभाग की वेबसाइट www.itiharyana.gov.in से निःशुल्क डाउनलोड की जा सकती है ।

You cannot copy content of this page