कांग्रेस पार्टी ने कहा : पीएम की रैली में भीड़ नहीं इसलिए बहाना बनाया

Font Size

नई दिल्ली। पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस पार्टी भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया । पार्टी के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में हार का मुंह सामने देखकर अब ऐसे हथकंडे अपनाने लगी है जिससे न तो प्रधानमंत्री जी के पद की शोभा बढ़ती है और न ही हमारे प्रजातंत्र की ।

सुरजेवाला ने कहा कि PM और भाजपा के नेताओं से हमारा ये अनुरोध है कि पंजाब में आपका भी उतना ही हिस्सा है जितना हमारा है; ये देश हम सबका है, आइए और रैली करिए, परंतु जब भीड़ न जुटा पाएं रैली में तो बहाना बनाकर वहां की कांग्रेस की सरकार पर दोष मत मढिये।

रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि किसानों की कई मांगें लंबित है इसीलिए किसान आंदोलन कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने किसानों की कथित मांग ट्विटर पर जारी करते हुए कहा कि इन मांगों पर केंद्र सरकार को तत्काल अमल करना चाहिए।

कांग्रेस के आरोप :

-रैली में लोग आप नहीं ला पा रहे हैं
-जनादेश आपके पास नहीं है
-भीड़ आप जुटा नहीं पा रहे हैं
-लोग आपके विरोधी हैं
-किसान आपसे उत्तेजित है
और इल्ज़ाम आप कांग्रेस पर लगा रहे हैं, इसलिए अपनी कमियों का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ना बंद कीजिए।

  • गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए
  • 700 से अधिक शहीद किसानों के परिवार जनों को मुआवजा दिए जाए
  • सभी झूठे दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं

You cannot copy content of this page