जिला में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 07 हजार 489 किशोरों को लगा कोवैक्सीन का पहला टीका

Font Size

Covaxin

– बुधवार को जिला में 39 स्वास्थ्य केंद्रों व 56 स्कूलों में लगाई जाएगी वैक्सीन

Covaxinगुरुग्राम, 04 जनवरी। जिला में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत आज 7489 किशोरों को कॉवेक्सीन का पहला टीका लगाया गया। जिला में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ सरकारी व निजी क्षेत्र स्कूलों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। जिला में आज के टीकाकरण आंकड़ों को मिलाकर अभी तक 15016 किशोरों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका हैं।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि वीरवार को जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वह इस प्रकार है। एसडीएच हेलीमंडी, सुल्तानपुर, ट्रेंनिंग सेंटर एसडीएच सोहना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोमा, मंदपुरा, सूरत नगर, दौलताबाद,ओम नगर,कासन, घाटा व वजीराबाद, पीएचसी गड़ी, राजीव नगर, नाहरपुर रूपा,गुड़गांव गांव, मुल्लाहेड़ा, बादशाहपुर, राजेंद्रा पार्क, सीएचसी फरुखनगर,पीएचसी भांगरोला,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलपुर, पीएचसी भोड़ा कला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, तिगरा, मानेसर, नाथूपुर, पटेल नगर, पीएचसी पलड़ा,घगोला, बसई एनक्लेव व चंद्रलोक, नागरिक अस्पताल पटौदी, पीएचसी भोंडसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखराली, लक्ष्मण विहार, फिरोज गांधी कॉलोनी व खांडसा, पॉलीक्लीनक सेक्टर 31।

उपरोक्त केन्द्रों पर ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से कॉवैक्सीन की पहली डोज़ के रूप में चार हजार स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही जिला में सरकारी व निजी स्कूलों में भी 56 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है प्रत्येक केंद्र पर 100 स्लॉट उपलब्ध कराए गए है।

जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करते कहा कि जिस समपर्ण भाव व निरंतर परिश्रम से आपने जिला में वयस्कों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया है। उसी मनोबल के साथ 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए शुरू किए गए इस अभियान को भी सफलता के शिखर पर ले जाए।

 

Covaxin Covaxin Covaxin Covaxin Covaxin 

Table of Contents

You cannot copy content of this page