बैटरी चलित स्प्रे पंप
गुरुग्राम,26 दिसंबर।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक अभियंता दिनेश शर्मा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला द्वारा एस बी 89 योजना के लिए आवेदन करने वाले किसानो को दस्तावेज जमा करवाने के लिए अंतिम मौका दिया जा रहा है । योजना के लिए विभाग की तरफ से 30 सितम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिसके तहत बैटरी चालित स्प्रे पंप पर कीमत का 50 प्रतिशत या 2500 रूपये, जो भी कम हो अनुदान दिया जाना है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत बैटरी चालित स्प्रे पंप पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले किसान सभी सम्बंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि की फोटोकॉपी 27 दिसम्बर तक सहायक कृषि अभियंता, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग गुरुग्राम में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान उपरोक्त तारीख तक अपने दस्तावेज जमा नहीं करवाते है तो उसका आवेदन निरस्त माना जायेगा। गुरुग्राम जिला के आवेदनकर्ता किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियंता के गुरुग्राम स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। बैटरी चलित स्प्रे पंप बैटरी चलित स्प्रे पंप बैटरी चलित स्प्रे पंप बैटरी चलित स्प्रे पंप