5 राज्यों के चुनाव एक साथ होंगे , मतगणना भी एक दिन 11 मार्च को
नई दिल्ली: इलेक्शन कमीशन ने 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. यु पि में सात काह्र्नों में चुना होगे जबकि उत्तराखंड गोवा व पंजाब में एक दिन मतदान कराये जायेंगे. मतदान 11 फरबरी से 8 मार्च तक होंगे और पांचो राज्यों में मतगणना 11 मार्च एक दिन ही होगी. होम मिनिस्ट्री ने चुनावों में पैरा मिलिट्री के 85 हजार जवानों की तैनाती को मंजूरी दी है।
चुनाव सभी राज्यों में एक साथ काराए जायेंगे
यूपी – सात चरणों में मतदान – 15 जिले – 11 फरबरी को मतदान
पंजाब – 117— 4 फरबरी को एक दिन मतदान
उत्तराखंड – 70 – एक दिन मतदान – 15 फरबरी को मतदान
गोवा – 40 सीटें – ४ फरबरी को मतदान- एक दिन मतदान
मणिपुर -60 – दो दिन मतदान – 38 सीटें – 4 मार्च मतदान
22 सीटें – 8 मार्च मतदान
पांचो राज्यों में मतगणना 11 मार्च एक दिन ही होगी
5 राज्यों के चुनाव का ऐलान युपी पंजाब, उत्तराखंड , गोवा, मणिपुर
पंजाब में 117 विधान सभा क्षेत्र में चुनाव
५ राज्यों में १ लख ८५ हजार बूथ बनाये जायेंगे
३० इंच का वोटिंग केबिन बनाया जाएगा
उत्तराखंड की ७० सीटें हैं
मतदाताओं को रंगीन वोटर गाइड दिए जायेंगे
दिव्यंगों के लिए व्हील चेयर की वयवस्था होगी
पंचों राज्यों में में कुल १६ करोड़ मतदाता होंगे
सभी मतदाताओं को फोटो पहचानन पत्र दिए जायेंगे
४ पोस्टर लगेंगे
मतपत्र में कैंडिडेट के फोटो लगाए जायेंगे
रत्याशियों को नो फॉरेन रेजिडेंस का सर्टिफिकेट देना होगा
१०० प्रतिशत के पास आई कार्ड है.
बेलेट पेपर पर प्रत्याशियों के फोटो लगेंगे
5 राज्यों में 690 विधान सभा क्षेत्र है
उम्मीदवारों को नो डिमांड सर्टिफिकेट देना होगा
यू पी में 403 सीटें हैं
गोवा में 40 सीटें हैं
मणिपुर – 60 सीटें हैं
उत्तराखंड में 70 सीटें हैं
सोशल मीडिया का उपयोग होगा
पेड न्यूज़ पर नजर होगी
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर रोक रहेगी।
– चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्रियों पर प्रतिबंध होगा।
– कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग से पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।
– उम्मीदवारों को नॉमिनेशन पेपर पर फोटो लगाना होगा और उनको भारत का नागरिक होना चाहिए।
– चुनाव आयोग की इस बार अनूठी पहल। डिफेंस, पैरा मिलिट्री फोर्सेस में तैनात जवान इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट से डाल सकेंगे वोट।
कैंडिडेंट्स के खर्चे की लिमिट यह की गई है। यह यूपी, पंजाब और उत्तराखंड के लिए 28 लाख रुपए और मणिपुर और गोवा के लिए 20 लाख रुपए रहेगी।
– 20 हजार से ज्यादा का खर्च चेक से करना होगा।
– कैंडिडेट्स को 20 हजार से ज्यादा का खर्च चेक से करना होगा।
– कैंडिडेट्स को बैंक में अकाउंट जरूरी होगा और चंदे को यहां जमा कराना होगा।
1 लाख 85 हजार पॉलिंग बूथ बनाए गए हैं।
– रंगीन वोटर गाइड सभी वोटर्स को दिए जाएंगे।
– आयोग ने इन सभी राज्यों में अवरनेस प्रोग्राम शुरू किया है।
– गोवा में वोट करने के बाद वोटर यह जान पाएगा कि किसे वोट गया है।
गोपनीयता बनाए रखने के लिए 30 इंच ऊंची स्टील और दूसरे सामानों से बनी छोटी केबिन का इस्तेमाल किया जाएगा।
–