पिछले 24 घंटे में जिला के 16 नागरिकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि : 16 नागरिक कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए

Font Size

गुरुग्राम, 19 दिसंबर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उचित प्रबंधों के प्रयासों से रविवार को जिला के 16 नागरिक इस महामारी से स्वस्थ होकर फिर से सामान्य दिनचर्या में लौट आये है। वहीं पिछले 24 घण्टो में किए गए 4020 टेस्ट में 16 नागरिकों में इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

जिला में व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे टेस्टिंग अभियान के तहत अब तक 22 लाख 37 हजार 355 टेस्ट करवाए जा चुके हैं। जिनमें से 20 लाख 51 हजार 392 नेगेटिव आए हैं।

कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला में अब तक वैक्सीन की 41 लाख 01 हजार 631 डोज दी जा चुकी हैं।

 

गुरुग्राम जिला में अब तक 1 लाख 80 हजार 917 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके है। लोगों के स्वस्थ होने के साथ जिला में कोरोना संक्रमण में भी निरंतर कमी आ रही है। अब जिला में 99 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 97 होम आइसोलेशन में है।

 

जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाए।

कोरोना अभी नियंत्रण में जरूर है लेकिन अभी इसका खतरा टला नही है। इसलिए पहले की तरह सतर्कता बरतते हुए प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना अवश्य करे।

You cannot copy content of this page