तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान कल, आयोग ने सुरक्षित, स्वतंत्र, निष्पक्ष  और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए की आवश्यक तैयारियां

Font Size
• 8 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
• 21 दिसंबर को करवाई जाएगी सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना
• आयुक्त ने मतदाताओं से केंद्र, राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी
        कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मतदान करने की अपील की
जयपुर, 17 दिसम्बर। प्रदेश के 3 जिलों (बारां, श्रीगंगानगर और करौली) में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए 18 दिसम्बर (शनिवार) को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से सुरक्षित स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील की है।
चुनाव आयुक्त  पीएस मेहरा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं। मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की।
 पीएस मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण और अंतिम चरण में 3 जिलों में कुल 8 लाख 72 हजार 597 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 4 लाख 51 हजार 76 पुरुष, 4 लाख 11 हजार 517 महिला व 4 अन्य मतदाता हैं। तीसरे चरण में 7 पंचायत समितियों के 141 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए 503 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जबकि 3 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। तीसरे चरण के मतदान के लिए 1183 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि पहले चरण में 64.35 और दूसरे चरण में 68.57 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उन्होंने मतदाताओं से इसी जोश और उत्साह के साथ तीसरे और अंतिम चरण में भी मतदान करने की अपील की।
गौरतलब है कि तीनों चरणों की मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर करवाई जाएगी। प्रधान और प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान और उप प्रमुख के लिए चुनाव 24 दिसंबर को होगा।

You cannot copy content of this page