Font Size
श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठ पाई प्रसादी
जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: कस्बे के महल चौक के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर बुधवार को कस्बे वासियों के सहयोग से अन्नकुट महाप्रसादी बनाई गई। भगवान की महाआरती भोग-प्रसाद के बाद सैकड़ों की संख्या में कस्बे वासियों ने पंगत में बैठकर प्रसादी को ग्रहण किया।
महाप्रसादी बनाने वाली टीम के सदस्य टीकम सैनी ने बताया कि महल चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर जन सहयोग से प्रतिवर्ष अन्नकूट प्रसादी बनाई जाती है भगवान की आरती एवं भोग लगाने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करते हैं।
बुधवार को आयोजित भण्डारा प्रसादी में मुख्य रूप से लालाराम सैनी, विनोद मानवी, रोहताश दीवान, टीकम सैनी, रोशन सैनी, भूपेश सैनी सहित युवा टीम व काफी संख्या में कस्बेवासियों का द्वारा सहयोग किया गया।