– स्वतंत्रता संग्राम से लेकर हरियाणा की विकास यात्रा के होंगे दर्शन- उपायुक्त
– इस बार गीता जयंती महोत्सव को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जोड़ा गया है
गुरूग्राम, 08 दिसंबर। गुरूग्राम में 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वाले गीता जयंती महोत्सव में इस बार लोगों को आजादी के स्वतंत्रता संग्राम में प्रदेशवासियों के योगदान के गौरवशाली इतिहास से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। गीता और आजादी के अमृत महोत्सव के मिले जुले स्वरूप की एक अनूठी झलक गीता जयंती महोत्सव में प्रस्तुत की जाएगी।
इस बार गीता जयंती का थीम आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव रखा गया है। इससे जिलावासियों को आजादी आंदोलन में प्रदेशवासियों के बलिदान व संघर्ष की झलक देखने को मिलेगी और उस आंदोलन के अनछुए पहलुओं का पता चलेगा। इसके लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रदर्शनी में 27 डिस्पले पैनल लगाए जाएंगे। इन पैनलों पर सन् 1857 की क्रांति से लेकर आजादी प्राप्ति तक हरियाणावासियों का योगदान और हरियाणा प्रदेश के गठन से लेकर मौजूदा समय तक की विकास यात्रा को तथ्यों के साथ दर्शाया जाएगा ताकि दर्शकों को आजादी आंदोलन के अनछुए पहलुओ और कुर्बान होकर गुमनाम रहे, ऐसे नायकों की वीर गाथाओं से परिचित करवाया जा सके।
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणावासियों का योगदान अतुलनीय रहा। प्रदर्शनी में युवाओं को प्रदेश के वीर शहीदों व अमर बलिदानियों की गौरवगाथाओं को जानने व आजादी के संघर्ष से लेकर हरियाणा की मौजूदा समय तक की विकास यात्रा का सार देखने को मिलेगा कि किस प्रकार प्रदेश में सड़कों, बिजली, पानी व अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधी सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए विकास का चक्र तेज हुआ। इसके साथ ही, दर्शक हरियाणा प्रदेश के अस्तित्व में आने के बाद की प्रगति की यात्रा को भी युवा करीब से जान पाएंगे।
गीता जयंती महोत्सव मंे जिला के विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं पर आधारित स्टॉल भी लगाई जाएंगी। इसके अलावा, यहां लोगों को गीता जैसे महान् ग्रंथ में निहित शिक्षाओं से भी परिचित होने का अवसर मिलेगा। रविवार 12 दिसंबर को तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव तथा गीता की शिक्षाओं का मिला जुला स्वरूप देखने को मिलेगा। गीता जयंती महोत्सव में शिक्षण संस्थाओं के प्राध्यापकांे के अलावा, धार्मिक संस्थाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं के विद्वानों द्वारा गीता पर आधारित वक्तव्य भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही गीता और आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी महोत्सव में प्रस्तुत किए जाएंगे। गीता महोत्सव में सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा। गीता महोत्सव के अंतिम दिन 14 दिसंबर को नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह नगर शोभा यात्रा शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए गुजरेगी। गीता जयंती महोत्सव के सफल आयोजन मंे इस्कॉन तथा जीओ गीता आदि संस्थाओं दिया जा रहा है.
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि वे गीता जयंती महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि वे महोत्सव में सपरिवार पहुंचे ताकि परिवार के सभी सदस्यों विशेषकर बच्चों को गीता में निहित शिक्षाओं व आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव सिविल लाईन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल परिसर में मनाया जा रहा है। आमजन के लिए महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क होगा।