गुरुग्राम इमाम संगठन के इमाम ही कराऐंगे नमाज : 12 मस्जिद, मदरसा और वक्फ बोर्ड के साथ 6 अन्य जगह पर ही होगी नमाज

Font Size

– सार्वजनिक स्थानों पर नमाज समाज को ही नहीं अल्लाह को भी स्वीकार नहीं

गुरुग्राम : सार्वजनिक स्थानों पर नमाज को लेकर आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, गुरूग्राम इमाम संगठन के साथ संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पञकार वार्ता में स्पष्ट किया कि आगामी जुमे से कही भी सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न हो और शहर मे अमन चैन बना रहे, इस हेतु सभी ने सामूहिक संयुक्त घोषणा की ।

आज पी ङब्लयू ङी गेस्ट हाउस में पञकार वार्ता में हिन्दू संघर्ष समिति के साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और गुरूग्राम इमाम संघ के अनेक इमाम पञकार वार्ता में शामिल हुए। इसमें राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक खुर्शीद रजाका के साथ इमाम संगठन के सदर इमाम संघ के मौलाना समून कासफी, मौलाना अहमद , मौलाना यदाया, मौलाना ताहिर, हाफिज ईखलास, सोऐब क़ासमी सदर जमियत हिन्द उलेमा, कारी जलील चिश्ती, मुफ्ती अफरोज आलम कासमी, मौलाना साकिर, संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति हरियाणा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज, प्रदेश प्रवक्ता राजीव मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रहम प्रकाश कौशिक, प्रदेश के लीगल एङवाईजर और वरिष्ठ अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज , पदम चन्द आर्य, रितुराज अग्रवाल, प्रवीण यादव , अनुराग कुलश्रेष्ठ, श्यामसुन्दर जांघू, राजेश अवस्थी , गिरीश सिंगला,अमित हिन्दू, सुशील सौदा, विनोद बजरंगी वार्ता में पहुचे।

पञकार वार्ता में मुस्लिम प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि 12 जगह मस्जिद, मदरसा और वक्फ बोर्ङ की अपनी जमीन पर होगी, जुमे की नमाज तथा 6 जगह अस्थाई रूप से कुछ दिन प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क देकर नमाज हेतु आवेदन दिया है । गुरूग्राम इमाम संघ और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने कहा है कि मुस्लिम समाज की सहमति से जिला उपायुक्त महोदय को संयुक्त बैठक में उन्होंने सौंपा है जिसमें गुरूग्राम में  किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न पढने का वचन दिया है । इमाम संगठन ने अपने आवेदन पत्र में अस्थाई रूप से
गैर सार्वजनिक स्थान शुल्क देकर उपलब्ध कराने हेतु आवेदन किया है।

उन्होंने पञकार वार्ता में यह भी कहा कि इमामों द्वारा की जाने वाली नमाज में यदि कोई मुस्लिम संगठन या अपने कोई निजी हित साधने वाला कोई मुस्लिम नेता बाधा पहुंचाएगा तो वह जिला प्रशासन को उसके लिए शिकायत दर्ज कराऐगा। अब खुले में नहीं होगी नमाज और 6 अस्थाई जगह पर प्रशासन द्वारा निर्धारित तय रखरखाव शुल्क देकर अनुशासन में होगी नमाज कराने को इमाम तैयार है तथा इससे हटकर कोई नमाजी बाधा उत्पन्न करता है तो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और इमाम संगठन उससे निपटेंगे जिस हेतु उन्होंने कमर कस ली है।

संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और गुरूग्राम इमाम संघ की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे निश्चित उन तत्वों को परेशानी होगी जो इस मुद्दे पर अपनी रोटी सेंकने का प्रयास कर रहे थे और गुरूग्राम की अमन शान्ति को हानि पहुँचाने का घ्रणित प्रयास कर रहे थे। इस प्रयास के बाद अब नमाज को पढने से रोकने अथवा जबरन नमाज अता करने के प्रयासों पर विराम लग गया है। गुरूद्वारा में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज के विषय को लेकर जो आन्दोलन संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति पिछले चार वर्ष से संघर्ष कर रही थी उसे गुरूग्राम के इमाम संगठन और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने समर्थन किया है, उन्होंने यह भी बताया है कि गुरूग्राम का सन्देश पूरे देश में एक उदाहरण का काम करेगा.

You cannot copy content of this page