-एक सैन्यकर्मी शहीद और कई घायल, जांच के आदेश
नई दिल्ली : नागालैंड के मोन जिले में गलत पहचान के कारण सुरक्षाबलों की ओर से किये गए कथित हमले में कम से कम 13 आम लोगों के मारे जाने की खबर है . स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि क्या यह गलत पहचान का मामला है. सेना ने भी इस घटना की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया है. सेना ने इस घटना पर दुःख जताया है. सेना की ओर से बताया गया है कि इस दौरान एक सैन्यकर्मी भी शहीद हो गया है. कई अन्य सैनिक घायल हो गए हैं . सेना ने कहा कि यह घटना और उसके बाद जो हुआ, वह ‘‘अत्यंत खेदजनक’’ है . इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उच्चतम स्तर पर जांच की जा रही है.
दूसरी तरफ ऐसी संवेदनशील घटना जिस्मने सेना का नाम आ रहा है पर भी देश में राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है यह घटना हृदय विदारक है. भारत सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. गृह मंत्रालय वास्तव में क्या कर रहा है जब न तो नागरिक और न ही सुरक्षाकर्मी हमारी भूमि में सुरक्षित हैं ?
टी में सी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विट कर लिखा है नागालैंड से चिंताजनक खबर. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. हमें घटना की गहन जांच सुनिश्चित करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी पीड़ितों को न्याय मिले.
इस घटना पर केन्द्रिय्य गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुःख जताया है. उन्होंने कहा है कि यह अत्यंत दुखद घटना है, इस घटना में मृत सभी परिवारों के प्रति उनकी संवेदना है. उन्हों उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय जांच से पीड़ितों को न्याय मिलेगा.