राहुल गांधी बोले : आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है

Font Size

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राहुल गान्ह्दी ने ट्विट कर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने अपने एक पंक्ति के ट्विट से यह सन्देश देने की कोशिश कि है कि आज से शुरू हो रहे सांसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष का रुख कैसा रहने वाला है.

राहुल गांधी ने ट्विट में कहा है कि ” आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है।”

इस बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. बताया जाता है कि विपक्ष इस बात पर अड़ा हुआ है कि सरकार जिन तीन कृषि कानून को वापस करना चाहती है उस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हो. इससे विपक्ष को सरकार के खिलाफ देश की जनता के समक्ष तीनों कानूनों को संसद से पारित कराये जाने के सरकार के रवैये को उजागर किया जा सके. साथ ही एम् एस पी के मामले पर भी सरकार को घेरा जा सके.

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि संसद का यह सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ सकता है. सरकार तीनों बिलों को वापस कराने के प्रस्ताव सहित 36 विधेयकों को पारित कराना चाहती है.

You cannot copy content of this page