उपायुक्त डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित
गुरूग्राम, 09 नवंबर। सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आज उपायुक्त डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई जिसमें गुरूग्राम जिला से होकर गुजरने वाली सड़कों तथा शहर की अंदरूनी सड़कों व चौराहों को राहगिरों के लिए सुरक्षित बनाने पर विस्तार से मंथन किया गया।
सर्दी के मौसम में पड़ने वाली धुंध अथवा कोहरा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त डा. गर्ग ने सड़क निर्माण करने वाली सभी ऐजेंसियों को धुंध व कोहरे के दौरान सड़क परिवहन को सुरक्षित करने वाले उपाय समय रहते पूरे करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सड़कों पर स्पीड ब्रेकर सही ढंग से बनाने और उनकी सही तरीके से मार्किंग करवाने से लेकर सभी ट्रांसपोर्ट वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने सड़कों पर लगे सीमेंटिड जर्सी बैरियर पर भी रिफलेक्टिव टेप लगवाने के आदेश दिए हैं ताकि कोहरे में ये बैरियर वाहन चालको को आसानी से नजर आ सकें। उपायुक्त ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के भी आदेश सभी ऐजेंसियों को दिए हैं।
बैठक में जीएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि गुरूग्राम शहर में सड़क सुरक्षा उपायों के लिए प्राधिकरण द्वारा 14 नवंबर को टैंडर खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में शहर के 40 प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा प्रबंध करने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसमें सड़कों पर कैट आई, मीडियन मार्कर, साईनेज, गड्ढे भरने आदि के सड़क सुधारीकरण के कार्य किए जाएंगे। जीएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि शहर में स्मार्ट टैªफिक सिग्नल लगाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि गोल्फ कोर्स ऐक्सटेंशन रोड़ को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है।
बैठक में शहर के चार मुख्य चौराहों के सुधारीकरण को लेकर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इसमें राजीव चौक, शंकर चौक, इफको चौक तथा हीरो होंडा चौक शामिल हैं। इन चौराहों में से राजीव चौक के लिए सड़क का डिजाईन आदि तैयार कर लिया गया है। एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की तरफ से विधिवत् लिखित रूप से उनके पास यह प्रस्ताव पहुचाया जाए तो वे इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करवाने के लिए तैयार हैं। राहगिरी फाउंडेशन से सारिका पांडा ने बताया कि एक चौक का निरीक्षण कर उसका सुधारीकरण डिजाईन तैयार करने पर लगभग 15 दिन का समय लगता है। इस हिसाब से बाकी तीन चौराहों का डिजाईन तैयार करने के लिए 45 दिन का समय चाहिए। इस पर उपायुक्त डा. गर्ग ने अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सुधारीकरण डिजाईन संबंधित ऐजंेसी एनएचएआई अथवा जीएमडीए के पास समयबद्ध तरीके से पहुंच जाए।
बैठक में शहर के अतुल कटारिया चौक तथा महावीर चौक पर चल रहे निर्माण कार्य पर भी चर्चा की गई। इस मामले में उपायुक्त डा. गर्ग ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पुनीत ने बताया कि अतुल कटारिया चौक पर अंडर ग्राउंड जन सुविधा की सेवाओं को शिफट करने में समय लगने के कारण इस कार्य को पूरा करने में विलंब हुआ है। उन्होंने दावा किया कि अतुल कटारिया चौक पर सर्विस रोड़ को 15 दिसंबर तक वाहनों के चलने लायक बना दिया जाएगा।
बैठक में एसीपी टैªफिक अखिल कुमार ने अपनी रिपोर्ट देते हुए बताया कि इस वर्ष पहली जनवरी से अब तक गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के 28 हजार 683 चालान किए गए हैं जबकि गलत लेन में ड्राईविंग करने वालों के 7559 चालान किए गए हैं। इसी प्रकार ओवर स्पीडिंग के 684, बगैर शीट बैल्ट के 5447, हैलमेट रहित दुपहिया वाहन चालको के 12 हजार 674 चालान, एचएसआरपी प्लेट रहित वाहनो के 8741 चालान किए गए हैं।
सड़क पर दुर्घटना होने पर पीड़ितों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने पर बल देते हुए उपायुक्त डा. गर्ग ने कहा कि घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द अस्पताल पहंुचाकर उसकी जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं भी दुर्घटना होने पर तत्काल हैल्पलाईन नंबर 108 या 112 अथवा एंबुलेंस कंट्रोल रूम नंबर 7015663108 पर सूचित करें।
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी पर चर्चा करते हुए उपायुक्त डा. गर्ग ने जिला में तैनात सभी एसडीएम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों को चैक करें और उनके यहां उपलब्ध स्कूल वाहनों का डाटाबेस तैयार करवाएं। इस डाटाबेस में स्कूल में उपलब्ध वाहनों की संख्या, उनमें कैमरे लगे हैं या नहीं, फर्स्ट ऐड बॉक्स सहित अन्य सुविधाओं का विवरण, ड्राईवर तथा कंडक्टर की पुलिस वैरिफिकेशन आदि का पूर्ण विवरण हो।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, एसडीएम गुरूग्राम अंकिता चौधरी, एसडीएम बादशाहपुर सतीश यादव, एसडीएम सोहना जितेंद्र गर्ग, एसीपी टैªफिक अखिल कुमार, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह, जीएमडीए से जे एस सिंधु, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य बोधराज सीकरी, राहगिरी फाउंडेशन से सारिका पांडा, रोड़ सेफटी ऑफिसर तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।