भारत
नई दिल्ली । कोविड महामारी की रोकथाम के लिए डीजीसीए ने शुक्रवार को शिड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर लगाया गया प्रतिबंध 30 नवंबर तक बढ़ा दिया। अधिसूचना में डीजीसीए ने कहा है कि “यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा।”
आदेश में यह भी कहा गया है कि शिड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मामले के आधार पर चयनित मार्गों पर अनुमति दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल 23 मार्च को कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था। वर्तमान में भारत ने करीब 28 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट किए हैं। दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए पिछले एक साल से वंदे भारत की उड़ानें संचालित किया जा रहा है.