सरदार पटेल स्मृति
नई दिल्ली : आकाशवाणी का प्रतिष्ठित वार्षिक सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान इस वर्ष भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत देंगे।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ‘राष्ट्र निर्माण में भारतीय सशस्त्र बलों की भूमिका’ के बारे में बात करेंगे। व्याख्यान 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया रेडियो नेटवर्क पर रात 9:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। व्याख्यान का दृश्य संस्करण डीडी नेशनल पर उसी दिन रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा।
सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान का आयोजन 1955 से आकाशवाणी की एक वार्षिक परंपरा रही है, जिसमें प्रसिद्ध नेता, विचारक और चिंतक आमंत्रित श्रोताओं के सामने चुनिंदा विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करते हैं। व्याख्यान को फिर ऑल इंडिया रेडियो नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है।
1955 से प्रख्यात हस्तियों द्वारा दिए गए सभी सरदार पटेल स्मृति व्याख्यानों का संग्रह प्रसार भारती अभिलेखागार के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।