एनबीसीसी और एचएससीएल ने आवास एवं शहरी कार्य मंत्री को लाभांश चेक सौंपे

Font Size

नई दिल्ली :   एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अपने शेयरधारकों को कुल 52.24 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है। आज यहां एनबीसीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पवन कुमार गुप्ता ने आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी को अंतिम लाभांश के रूप में 52.24 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव  कामरान रिजवी, एनबीसीसी की निदेशक (वित्त)  बलदेव कौर सोखी भी उपस्थित थीं।

इसके अलावा हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) ने भी भारत सरकार को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 4.36 करोड़ रुपये के अपने अंतिम लाभांश (1.68 करोड़ रुपये लाभांश और 2.68 करोड़ रुपये अंतरिम लाभांश के रूप में शामिल) का भुगतान किया। यह एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00296H4.jpg

You cannot copy content of this page