राष्ट्रपति ने तेलंगाना, ओडिशा व केरल हाईकोर्ट के लिए 14 जजों की नियुक्ति के आदेश जारी किये

Font Size

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज तेलंगाना , ओडिशा और केरल हाईकोर्ट के लिए कुल 14 जजों की नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि तेलंगाना हाई कोर्ट के लिए पी श्री सुधा, डॉक्टर सी सुमलाथा,  डॉक्टर जी राधा रानी, एम लक्ष्मण,  एन तुकाराम जी,  ए वेंकटेश्वरा रेड्डी और माधवी देवी के नाम की संस्तुति जज के लिए की गई है जबकि  ओडिशा हाई कोर्ट के लिए मुरूगंका शेखर साहू,  राधा कृष्ण पटनायक और शशिकांत मिश्रा की नियुक्ति की गई है.

आज जारी सूची के अनुसार केरल हाईकोर्ट के लिए एडिशनल जज के रूप में चंद्रशेखरन कार्था जयचंद्रन, सोफी थॉमस,  पुथेन वीदु गोपाला पिल्लई अजीत कुमार और चंद्रशेखरन सुधा की नियुक्ति की गई है.

You cannot copy content of this page